ललपनिया, गोमिया बैंक मोड़ स्थित डोली पैलेस में संचालित डोलो ट्रेड नामक कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. कंपनी का कार्यालय बंद कर दिया गया है. आरोप है कि आकर्षक ब्याज का लालच देकर लगभग 750 निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गयी है. दर्जनों निवेशकों ने आइइएल थाना में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
भुक्तभोगियों ने बताया, कैसे हुए शिकार
स्वांग निवासी नीरज कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2022 में करमाली टोला निवासी नरेश करमाली, उनकी पत्नी पिंकी देवी, राहुल करमाली, जारंगडीह निवासी बसंत करमाली, सारस करमाली और स्वांग हजारी बस्ती निवासी सूर्यदेव प्रजापति ने तीन प्रतिशत मासिक ब्याज का लालच देकर उनसे ढाई लाख रुपये का निवेश कंपनी में कराया. कुछ माह तक ब्याज दिया गया, फिर भुगतान बंद कर दिया गया. कथारा निवासी नवीन कुमार ने बताया कि अपने 4.5 लाख और रिश्तेदारों के भी 15 लाख रुपये कंपनी में जमा कराये थे. कुछ महीनों तक ब्याज मिलने के बाद कंपनी ने पोर्टफोलियो जीरो होने का बहाना बना कर पैसा देना बंद कर दिया. गोमिया निवासी सौरभ कुमार ने भी इसी तरह का आरोप लगाया है. कार्यालय बंद कर सभी आरोपी फरार हो गये हैं.
थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फर्जी कंपनियों में निवेश से लोग सावधान रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

