31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह

Bokaro News : इंटक नेता व सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि शनिवार को बेरमो कोयलांचल के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी.

बेरमो/फुसरो, इंटक नेता व सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि शनिवार को बेरमो कोयलांचल के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में हुआ. यहां उनकी प्रतिमा के समक्ष पूजा पाठ व कई अनुष्ठान कराये गये. इसमें उनके पुत्र बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, छोटे पुत्र युवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, स्व सिंह की पत्नी रानी सिंह, बड़ी बहू अनुपमा सिंह, छोटी बहू मनीषा सिंह, बेटी रूपा सिंह, सीमा सिंह, मीनाक्षी सिंह, राखी सिंह, दामाद राजीव सिंह, अंकुर सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया. स्व सिंह को श्रद्धांजलि देने सूबे के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, मधु कुमारी, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, रवींद्र सिंह, चास नगर आयुक्त संजीव कुमार, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, ढोरी जीएम रंजन कुमार सिन्हा, बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग पहुंचे. वक्ताओं ने कहा कि स्व सिंह पूरे राज्य में मजदूर मसीहा के रूप में जाने जाते थे. उनकी राजनीति करने की सोच व तरीके से सभी कायल थे. इन्होंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की. लोगों के सुख दुख में साथ रहते थे. यही कारण है कि लोग इन्हें आज भी याद करते हैं.

मौके पर गायकों ने निरगुन भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद ब्राह्मण भोज हुआ. दरिद्र नारायण भोज का आयोजन भी हुआ. मौके पर कांग्रेस व इंटक नेता एके झा, बजेंद्र सिंह, उमेश गुप्ता, मंजूर अंसारी, प्रभु दयाल, सबीर अंसारी, श्यामल सरकार, डॉ उषा सिंह, राकेश सिंह, छेदी नोनिया, प्रमोद सिंह, युगेश तिवारी, उत्तम सिंह, परवेज अखतर, गणेश मल्लाह, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, शरण सिंह राणा, लाखन सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, अजय कुमार सिंह, राजेश शर्मा, राजन साव, निरंजन मिश्रा, ललन सिंह, भोला दिगार, अंजनी त्रिपाठी, बबलू फ्रांसिस, सरयू चौहान, अरुण सिंह, संतन सिंह, अशोक अग्रवाल, श्रीकांत मिश्रा, अनिल साव, आनंद राम, जसीम रजा, कैलाश ठाकुर, राजेश सिंह, शक्ति सिंह, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू दिगार, रिंकू सिंह, अनिता गुप्ता, पम्मी सिंह, रेहाना राज, सुनील सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.

नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सेंटर इंचार्ज शक्ति सिंह ने कहा कि स्व सिंह शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सजग रहते थे. मौके पर प्रशिक्षक रेखा देवी, पायल कुमारी, नीरा देवी, जुली कुमारी, दीपा कुमारी, दृष्टि कुमारी, मुस्तारी खातून, अहाना परवीन, धनीराम महतो आदि थे.

इधर, पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमयू के प्रधान कार्यालय व अमलो चेक पोस्ट के समीप यूनियन नेताओं व असंगठित मजदूरों ने लोगों ने स्व सिंह को श्रद्धांजलि दी. मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, असंगठित बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, शिवनंदन चौहान, दिलीप सिंह, समर सिंह, रामाशीष साव, मनोज सिंह, भागीरथ पांडेय, सरयू केवट, विष्णु साव, बिरजू चौहान, टारजन मुंडा, गंगा देवी, पार्वती देवी, सोनिया देवी, बिजेंद्र सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel