12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढोरी के पूर्व जीएम एमके अग्रवाल बने बीसीसीएल के डीटी

ढोरी के पूर्व जीएम एमके अग्रवाल बने बीसीसीएल के डीटी

बेरमो. सीसीएल ढोरी के पूर्व महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल का चयन कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल के नये तकनीकी निदेशक (डीटी) के पद पर किया गया है. मंगलवार को पीइएसबी द्वारा लिये गये साक्षात्कार में उनका चयन किया गया. साक्षात्कार में कुल 10 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इसमें एसइसीएल के बैकुंठपुर एरिया के जीएम विद्य नाथ झा, इसीएल के जीएम (लैंड एंड रेवेन्यू) पार्थ सखा डे, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, कोयला मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेबल के अधिकारी प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंद जी प्रसाद, इसीएल के सोदपुर एरिया के जीएम अमितंजन नंदी, एनसीएल के अमरोही एरिया के जीएम आलोक कुमार, एनसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर (माइनिंग) उमेश सिंह, स्टील ऑथरिटी इंडिया लिमिटेड (सेल) चासनाला के जीएम इंचार्ज (पीएंडडी, इएंडएल) हनुमान प्रसाद शर्मा, मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट निहार रंजन सतपथी और जीएचसीएल लिमिटेड के सीनियर जीएम धनंजय कुमार शामिल थे.

मालूम हो कि बीसीसीएल के पूर्व निदेशक तकनीकी उदय कांबले का चयन फरवरी 2024 में एमसीएल के सीएमडी के पद पर हो गया था. श्री अग्रवाल का स्थानांतरण 15 मार्च 2024 को एनसीएल किया गया था. वह एनसीएल के खडिया एरिया के महाप्रबंधक थे. इसके पहले वह सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम पद पर थे. श्री अग्रवाल इससे पूर्व छह नवंबर 2023 को सीसीएल तथा सात नवंबर 2023 को एसइसीएल के डीटी के लिए हुए साक्षात्कार में भी शामिल हुए थे. श्री अग्रवाल ने कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई एसइसीएल में अगस्त 1990 से बतौर जेट अपनी नौकरी शुरू की. अप्रैल 1997 से 2011 तक एनसीएल के सिंगरोली में सेक्शन इंचार्ज रहे. नवंबर 2011 से लेकर 2014 तक सीसीएल के पिपरवार में मैनेजर (माइनिंग) रहे. मई 2014 से जून 2017 तक सीसीएल के डकरा, मगध व रोहिणी में प्रोजेक्ट ऑफिसर रहे. मगध एरिया को चालू करने में इन्होंने अग्रणी भूमिका अदा की. जुलाई 2017 से लेकर 15 मार्च 2024 तक पिपरवार, ढोरी, गिरिडीह, एनके व रजहरा एरिया के जीएम रहे.

इन्होंने दी बधाई

सीसीएल ढोरी के वर्तमान जीएम रंजय कुमार सिन्हा, ढ़ोरी एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सिक्यूरिटी ऑफिसर सीताराम यूईके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, रवींद्र कुमार मिश्रा, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, बैजनाथ महतो, भीम महतो, आर उनेश, विनय सिंह, धीरज पांडेय, महफूज आलम, ओम शंकर सिंह, जयनाथ मेहता, अविनाश सिंह आदि ने श्री अग्रवाल को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel