Bokaro News : तलगड़िया. रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बनगड़िया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर सिंहटोला निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गयी. मृतकों में कैलाश प्रसाद सिंह (59 वर्ष) और उनके पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ मनु (24 वर्ष) शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह पांच बजे मिली. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों शवों को ओएनजीसी के जीसीएस प्लांट गेट पर रख कर सड़क जाम कर दी. परिजन मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. चास-तलगड़िया पथ पर बनगड़िया ओपी के समीप जाम करने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.
परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों 500 मीटर दूर पर्वतपुर माजीटोला में शादी की पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. उनका आरोप था कि ओएनजीसी के अधीन कार्यरत लक्ष्या पावर टेक की एक गाड़ी (जेएच 10 बीजी 5887) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया, लेकिन बाद में गाड़ी पकड़ी गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक कैलाश सिंह के दो पुत्र हैं. कृष्ण सिंह छोटे पुत्र थे.घटना की सूचना मिलते ही बनगड़िया ओपी की पुलिस और चास के सीओ रवि कुमार आनंद, बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल महथा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, अशोक दसौंधी, उम्र सिंह, राजू सिंह, अरविंद दुबे, जलेश्वर दास, गौतम सिंह, शीतल सिंह, ओएनजीसी के पदाधिकारी, लक्ष्या पावर टेक के पदाधिकारी तथा चंदनकियारी, सियालजोरी व अमलाबाद ओपी तथा चास मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची.
वार्ता में नहीं बनी बात, सड़क पर डटे हैं परिजन :
सीओ रवि कुमार आनंद की उपस्थिति में ओएनजीसी अधिकारियों और मृतक के परिजनों बीच वार्ता की कोशिश की गयी, लेकिन सोमवार की देर शाम तक किसी तरह की सहमति नहीं बन पायी. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

