10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेनुघाट में आंधी और ओलावृष्टि से सब्जी की खेती बर्बाद

नुघाट मुख्यालय से तीन किमी दूर चांपी पंचायत में सोमवार को अपराह्न तीन बजे आंधी और ओलावृष्टि लाखों रुपये की सब्जी और फसलें बर्बाद हो गयीं.

तेनुघाट. तेनुघाट मुख्यालय से तीन किमी दूर चांपी पंचायत में सोमवार को अपराह्न तीन बजे आंधी और ओलावृष्टि लाखों रुपये की सब्जी और फसलें बर्बाद हो गयीं. भिंडी, करैला, खीरा, ककड़ी, नेनुआ, टमाटर, झींगा, कचू के अलावा गेंदा फूल की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. बर्फ गिरने से घरों की एसबेस्टस शीट टूट गयी. किसान शंकर महतो, गोविंद महतो, सुनील महतो, संजय महतो, मनोज महतो, गोपाल महतो, फंटूश महतो ने कहा कि काफी नुकसान पहुंचा है. उनकी कमर टूट गयी है.

भाकपा कार्यकर्ता के वाहन पर गिरी पेड़ की टहनी : ललपनिया.

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन में शामिल होकर लौट रहे एक वाहन पर दातु के निकट पेड़ की डाल गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गयी. वाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोमिया निवासी बीरालाल किस्कू,अनवर रफी, करण महली आदि सवार थे, जो बाल-बाल बचे. ग्रामीणों के सहयोग से टहनी हटायी गयी.

बारिश से गोमिया के लोगों को मिली गर्मी से राहत : गोमिया.

गोमिया और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की दोपहर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस दौरान आंधी भी चली. बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गयीं. बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel