बोकारो थर्मल. 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले बीटीपीएस के सात अभियंताओं व कर्मियों को प्रबंधन की ओर से पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. दो दिनों के अवकाश के कारण शनिवार को ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आपका समर्पण, निष्ठा और परिश्रम प्रेरणादायक रहेगा. डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर ने कहा कि संगठन की सफलता में कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सेवानिवृत्त होने सहायक अभियंता शिवराम शर्मा, सिविल के डिजाइन सहायक विश्वनाथ जाना, हॉस्पिटल के सहायक अर्जुन घांसी, चार्जहैंड असीत कर्मकार, अमृत लाल महतो, वरीय साइंटिस्ट रमेश बाबू, सहायक अभियंत्रक शशांक चंद्र पांडेय को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सहयोगियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर अनुराग सिन्हा, शिव कुमार ओझा, डीजीएम हेल्थ डॉ संजय कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन अनुराग सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

