फुसरो. सीसीएल ढोरी खास भूमिगत खदान के सात-आठ इंकलाइन परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सीनियर ओवरमैन (इनमोसा के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष) तुलसी महतो को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और इंकलाइन के मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने माला पहना कर और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया. उनके सुखमय भविष्य की कामना की. उनके कार्य की सराहना भी की गयी. समारोह का संचालन इनमोसा के एरिया सचिव पवन सिंह ने किया. मौके पर इंचार्ज अमिश कुमार, आर मीना, इनमोसा अमलो सचिव जयराम सिंह, ढोरी खास के अध्यक्ष हीरालाल रविदास, भोलानाथ सिंह, अनिल कुमार, महादेव प्रमाणिक, सुदर्शन सेन, कैलाश महतो आदि मौजूद थे.
महुआटांड़.
टीटीपीएस ललपनिया के सेंट्रल स्टोर के कीपर नसीम अख्तर को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन की ओर से प्रशासकीय भवन के सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल व स्वस्थ जीवन की कामना की. इस अवसर पर उन्हें जीपीएफ का चेक दिया गया. मौके पर डीजीएम अशोक प्रसाद, इएसइ आशीष कुमार शर्मा, डीडीपी राकेश कुमार सिंह, अजय खाखा, एससी वर्मा, उमेश सिंह, विजय चौधरी, दशरथ मार्डी, मिथिलेश किस्कू, सुखराम बेसरा, मलय कुमार दे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मी व उनकी पत्नी को दी गयी विदाई
चंद्रपुरा. भारत माता शिव शक्ति अवतार ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति चंद्रपुरा की ओर से रविवार की शाम पहाड़ी योगस्थल में समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त डीवीसी अरविंद कुमार सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी चंद्रपुरा महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य शीला सिन्हा को विदाई दी गयी. दोनों चंद्रपुरा छोड़ कर पटना जा रहे हैं. ट्रस्ट के पदाधिकारी एके सिन्हा, डीवीसी कर्मी अनिल प्रसाद व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद ने कहा कि श्री सिन्हा का सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहा है. प्राचीन राजयोग स्थल के सौंदर्यीकरण में भी अहम भूमिका निभायी. मौके पर रीता देवी, ललित महतो, रासबिहारी, सत्येंद्र कुमार, सुभाष वर्णवाल, सजल तंतुबाई, सिंधु कुमारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है