21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 54 रिटायर्ड कोलकर्मियों को दी गयी विदाई

Bokaro News : नवंबर माह में रिटायर्ड हुए 54 सीसीएल कर्मियों को प्रबंधन की ओर से विदाई दी गयी.

नवंबर माह में रिटायर्ड हुए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के 17 कर्मियों और कथारा एरिया के एक अधिकारी सहित 37 कर्मियों को प्रबंधन की ओर से सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. ऑफिसर क्लब ढोरी में हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को जीएम रंजय कुमार सिन्हा व यूनियन प्रतिनिधियों ने श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मेडिकल कार्ड, उपहार आदि देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सेवानिवृत्त कर्मियों में एसडीओसीएम परियोजना के सुखराम बीपी, गुल्लेश्वर महतो, सुकर महतो, एएडीओसीएम परियोजना के लक्ष कुमार, सुबोध कुमार, मधुसूदन बाउरी, मनकी दास, झरिया उरांव, कुलदीप साव, ढोरी खास परियोजना के कल्लू मांझी, प्रसादी राम, स्वापन, जीएम यूनिट के धनेश्वर महतो, अंतु दिगार, तारमी ओसीपी के बीरबल महतो, पानो मोदी, आनंद सिंह शामिल हैं. जीएम ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का आधा समय कंपनी की सेवा में लगाया है. आज इनके बिछड़ने का दुख है. मौके पर एसओपी माला कुमारी, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, मो तौकीर आलम, यूनियन नेता बैजनाथ महतो, जयनाथ मेहता, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भुखिया और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन आदि मौजूद थे. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में जीएम संजय कुमार सहित एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मियों को माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, सेवा अवधि प्रमाण पत्र, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड व एक-एक पौधा दिया गया. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या बनायें. व्यायाम करें और सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहें. अपने को कंपनी से अलग नहीं समझें. जरूरत पड़े तो कार्यालय आकर मिले. मौके पर क्षेत्रीय उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक माधुरी मड़के, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, सूर्यप्रताप सिंह, जीएम के टीएस राहुल कुमार, एसीसी सदस्य राजू स्वामी, पीके विश्वास, निजाम अंसारी, सचिन कुमार, शमसुल हक, हेमू यादव, आरकेएमयू के खगेश्वर रजक आदि उपस्थित थे. एरिया के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में स्वांग कोलियरी के उप अभियंता इएंडएम आरएन पांडेय, मो मुख्तार अंसारी, कथारा कोलियरी के राम संजीवन चौहान, बदरुद्दीन, किशोरी राम, लोकनाथ, लोधा तुरी, गणेश गोप, जीतन कुमार, मो मोईन, बासुदेव मांझी, गंगा राम, ईश्वर प्रसाद, नागेश्वर यादव, बसीर मियां, कथारा वाशरी के बैजनाथ यादव, मो इलियास, दुखन गोप, तैरुद्दीन मियां, जरंगडीह कोलियरी के बद्री दिगार, जोलेश्वर मांझी, पी डोरे, तालेश्वर रजवार, कुर्बान मियां, प्रेमलाल, जोधन सिंह, मजबूल हसन, बलेमा, स्वांग कोलियरी के इतवार लाल सतनामी, बंशीलाल सिंह, नंदकिशोर हजाम, मंजू देवी, लालचंद गोप, गोविंदपुर के मुस्तकीन, रामकेश भुईयां, जीबलाल महतो, इशाक मियां शामिल हैं.

सेवानिवृत्त शाॅवेल फिटर को किया गया सम्मानित

सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना के शाॅवेल फिटर दशरथ हलवा को सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को पिट ऑफिस सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. खान प्रबंधक सुमेधानंदन सहित अन्य अधिकारियों व सहकर्मियों ने माला पहनायी और उपहार दिये. सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर श्याम नारायण सतनामी, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, जोधन साव, हरेंद्र महतो, अरविंद महतो, समीर चंद्र गोरई, सुरेश कुमार शर्मा, सोवरेन महतो, कलामुद्दीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel