ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इम्प्लाई को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक शनिवार को चपरी गेस्ट हाउस में हुई. अध्यक्षता ढोरी एरिया अध्यक्ष नरेश प्रसाद महतो व संचालन राजू कुमार ने किया. अध्यक्ष बृजबिहारी राम ने कहा कि बाबा आंबेडकर ने संविधान में जितना अधिकार दिया है, उसका दस प्रतिशत भी लागू हो जाये तो एससी/एसटी और ओबीसी के मजदूर और आम लोगों की कोई समस्या ही नहीं रहेंगी. शोषण के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक और एकजुट होकर अधिकार के लिए आवाज उठाने की जरूरत है. कहा कि सुरक्षा में लापरवाही, मजदूरों की समस्याओं तथा रोस्टर के अनुसार पदोन्नति नहीं होने या आर्थिक शोषण होने पर आयोग को लिखें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. कहा कि कोई अधिकारी एक ही स्थान पर 15 वर्षों से जमे हैं तो लिखें कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर लाखों खर्च हो रहा है, फिर भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. यह चिंता का विषय है. सुरक्षा सप्ताह होने के बाद प्रबंधन द्वारा होने वाला दारू सेमिनार बंद होना चाहिए. मौके पर काउंसिल के अध्यक्ष बृज बिहारी राम, सचिव जगरनाथ राम, सीसीएल के अध्यक्ष राम शब्द राम, ओबीसी के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार, ओमप्रकाश पासवान, जगरनाथ राम, राजकुमार पासवान, राम विनय पासवान, महेंद्र चौधरी, दिलीप कुमार, नरेंद्र कुमार, सूरज कुमार पासवान, ओम प्रकाश पासवान, बिनोद कुमार पासवान, राम लाल पासवान, दुर्गा प्रसाद पासवान, राजू रविदास, दिलीप कुमार, नरेश महतो, अशोक चौहान, सुंदर लाल पासवान, महेश रवानी, सुखदेव प्रसाद, लाल मोहन महतो, अशोक राम, डोमन पासवान, मनोज कुमार, हीरालाल रविदास, नरेश प्रसाद महतो, चंदन राम, मूलचंद खुराना, प्रकाश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

