10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दीपावली को लेकर कोयलांचल में उत्साह

Bokaro News : रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर कोयलांचल में उत्साह है.

फुसरो, रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर कोयलांचल में उत्साह है. लोगों ने दुकानों व घरों को आकर्षक लाइटों से सजाया है. रात में भी फुसरो बाजार दिन के उजाले की तरह लग रहा है. बेरमो कोयलांचल के बाजारों में रविवार को दीपावली को लेकर लोगों ने खरीदारी की. रविवार को देर रात तक सामानों की खरीदारी की. इसके कारण फुसरो बाजार में भीड़ रही.

सोमवार को भगवान गणेश-लक्ष्मी और मां काली की पूजा भी की जायेगी. फुसरो के पांच नंबर धौड़ा, बैंक मोड़ फुसरो, भेड़मुक्का बस्ती, गोरांगो कॉलोनी फुसरो स्टेशन रोड के अलावे पिछरी, अंगवाली के काली मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा की जायेगी.

बाजारों में रही चहल-पहल

बोकारो थर्मल के बाजारों में भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी और देर शाम तक बनी रही. खासकर पटाखे, मिट्टी के दीये, मूर्तियों, फल और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं. बाजार में पारंपरिक पटाखों के साथ इको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा रही. विभिन्न प्रकार के अनार, रॉकेट और फुलझड़ियों की बिक्री जोरों पर रही. बिजली के झालर और एलइडी लाइट की दुकानों पर भी भीड़ रही. राज स्वीट्स के मालिक मनीश जुनेजा ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल कारोबार काफी अच्छा रहा. पटाखा दुकानदार जोधन नायक ने कहा कि दिवाली से पहले ऐसी भीड़ देखकर लग रहा है कि त्योहार का उत्साह दोगुना हो गया है. गांधीनगर क्षेत्र के बाजारों में भीड़ रही. जरीडीह बाजार में लोग पटाखे, पूजन सामग्री, मूर्ति, मिठाई, खाता बही की खरीदारी करते दिखे. इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तन दुकानों में भी लोगों ने खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel