Bokaro News : इएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता एएएस विद्यालय (वीएएएसवी) के अंतर्गत चास प्रखंड के मधुनिया में डिजिटल कैफे का उद्घाटन किया. यह सुविधा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों (जैक और सीबीएसइ बोर्ड) को डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी. मौके पर मुखिया प्रदीप तुरी ने कहा : सुविधा गांव के बच्चों और परिवारों के लिए बहुत उपयोगी होगी. डिप्टी डायरेक्टर (आयरन एंड पावर) अनूप नागी ने बच्चों को रोज स्कूल आने और पढ़ाई का आनंद लेने के लिए प्रेरित किया. समाजसेवी संजय कुमार ने शिक्षा में सामाजिक योगदान की जरूरत पर जोर दिया. सीएसआर हेड कुणाल दरिपा ने सीएसआर की दृष्टि साझा की. कहा : यह पहल ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुरेश झा, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी व उपाध्यक्ष रामबाबू अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

