फुसरो, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में बेरमो ब्लॉक कॉलोनी के पीछे सेंट्रल ड्रेन (मेन नाला) के रास्ते में किसी ने दीवार खड़ी कर दी है. इस संबंध में कॉलोनी के कृष्ण कुमार, वीरेंद्र जैन, राजेंद्र ठाकुर, नीरज कुमार, अमित गुप्ता, उमेश कुमार, कमलेश जैन, चंदन गुप्ता आदि ने फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम कार्यालय को आवेदन सौंपा है. इसमें कहा कि उक्त स्थल पर काम शुरू होने के समय ही नगर परिषद को 23 अक्टूबर 2024 को आवेदन दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद में वहां किसी ने दीवार खड़ी कर दी. मात्र 3.5 फीट चौड़ा तथा दो फीट ऊंचा जगह पानी पार होने के लिए छोड़ दिया गया. इसमें बरसात का पानी पार होना संभव नहीं है. इस स्थिति में ब्लॉक कॉलोनी इसके अलावे पटेलनगर, बाटागली, रहीमगंज, रानीबाग आदि स्थानों पर जल जमाव होगा. 26 मार्च 2025 को भी नगर परिषद के पदाधिकारी को सौंपा गया. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. फुसरो नप के सिटी मैनेजर अजमल हुसैन ने कहा कि उक्त स्थल पर जांच करने गये थे, लेकिन कौन दीवार बनवा रहा है, इसका पता नहीं चल पाया है. जल्द पता कर कार्रवाई की जायेगी. जिस तरह दीवार दी गयी है, उससे कई कॉलोनियों के लोगों को परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

