Bokaro News : बोकारो. बोकारो स्टील के एचआर–एलएंडडी विभाग में मंगलवार को सीजीएम, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंटल सेफ्टी ऑफिसर (डीएसओ) व लाइन मैनेजर्स के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्देश्य कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति संगठनात्मक प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना, नेतृत्व स्तर पर जागरूकता बढ़ाना व सभी परिचालन इकाइयों में सक्रिय सुरक्षा प्रबंधन को प्रोत्साहित करना था.
उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (परिचालन) अनूप कुमार दत्त ने किया. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मजबूत सुरक्षा संस्कृति के निर्माण, परिचालन अनुशासन को बनाये रखने व सुरक्षित कार्य प्रणाली के लिए उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिका पर जोर दिया. कहा : सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है. यह निर्णय लेने की प्रत्येक प्रक्रिया में शामिल हो.अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनायें कर्मी-अधिकारीसत्र की शुरुआत नीता बा, सीजीएम (एचआर–एलएंडडी) के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने सुरक्षा प्रक्रियाओं पर निरंतर जागरूकता, क्षमता निर्माण व सर्वोत्तम प्रथाओं के पालन के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने प्रतिभागियों से सक्रिय रूप से चर्चा में शामिल होने और अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यशाला से लाभ उठाने की अपील की.
जोखिम पहचान, जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियां, लाइन प्रबंधन की जिम्मेदारियां :
कार्यशाला में जोखिम पहचान, जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियां, लाइन प्रबंधन की जिम्मेदारियां, अनुपालन आवश्यकताएं व निवारक सुरक्षा उपायों को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हुआ. संवादात्मक चर्चाओं, संरचित प्रस्तुतियों व गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को नेतृत्व आधारित सुरक्षा हस्तक्षेप व अपेक्षाओं पर गहन समझ प्राप्त हुई. समन्वय अमित आनंद, एजीएम (एचआर–एलएंडडी), जेएन यादव, मैनेजर (एचआर–एलएंडडी) व एसकेडी भौमिक, जेएम (एचआर–एलएंडडी) ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

