29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dumka-Bermo by Election : जेएमएम ने कहा- हम जीतेंगे दुमका-बेरमो सीट, बीजेपी का होगा सुपड़ा साफ

दुमका और बेरमो उपचुनाव में गंठबंधन की रिकार्ड जीत होगी. भाजपा समूह धराशायी होगा. पांच साल तक रघुवर दास सत्ता में रहकर यही कहते रहे कि झामुमो का सूपड़ा साफ हो जायेगा, लेकिन आज स्थिति यही है कि उन्हें विपक्ष का नेता नहीं मिल रहा है.

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने छोटे भाई बसंत सोरेन के नामांकन में शामिल होने सोमवार को दुमका पहुंचे. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : दुमका और बेरमो उपचुनाव में गंठबंधन की रिकार्ड जीत होगी. भाजपा समूह धराशायी होगा. उन्होंने कहा : पांच साल तक रघुवर दास सत्ता में रहकर यही कहते रहे कि झामुमो का सूपड़ा साफ हो जायेगा, लेकिन आज स्थिति यही है कि उन्हें विपक्ष का नेता नहीं मिल रहा है. जिनका सर ही न हो, उसके हाथ का क्या उपयोग.

बोरो प्लेयर के भरोसे भाजपा : मुख्यमंत्री ने कहा : भाजपा बोरो प्लेयर के भरोसे चल रही है. घर भरने की योजना में लगी है. किसी मुद्दे पर आज विपक्ष की सक्रियता नहीं दिख रही है. इस बार विधानसभा का सत्र भले ही कम अवधि के लिए आहूत किया गया था. पर विपक्ष के पास कुछ पुराने कतरन को छोड़कर मुद्दे नहीं थे. आज विपक्ष अपना वजूद खो चुका है. दिवालियापन का शिकार है.

मौके पर थे मौजूद : मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता व बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रामगढ़ विधायक ममता देवी, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, पूर्व विधायक सुरेश पासवान तथा झामुमो के दुमका प्रत्याशी बसंत सोरेन व कांग्रेस के बेरमो प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे.

विपक्ष के पास कुछ पुराने कतरन को छोड़कर मुद्दे नहीं

  • उपचुनाव में भाजपा समूह होगा धराशायी

  • आज विपक्ष की सक्रियता नहीं दिख रही

  • घर भरने की योजना में लगी है भाजपा

  • हमारी सरकार केंद्र की जैसी नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी सरकार के आंकड़े ही दिखा रहे हैं, हम क्या काम कर रहे, क्या लॉ एंड ऑर्डर में बदलाव है. सब सरकार की वेबसाइट पर है. हम अपने मुंह मियां मिट‍्ठू नहीं बनना चाहते. हम केंद्र सरकार की तरह नहीं है. देश में हो रही गतिविधियों को बताने वाली संस्थाओं को उन्होंने प्रभावित किया है. यह सवाल उनसे पूछने की जरूरत है, जो राज्य में लॉ एंड आर्डर जैसी स्थिति पर सवाल कर रहे हैं.

झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने किया नामांकन : दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. रांची से दुमका पहुंचने के बाद बसंत सोरेन ने मांझीथान-जाहेरथान व पगला बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वहां से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में गये और दो सेट में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह व चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार मौजूद थे. बसंत के नामांकन को लेकर सुबह से ही कांग्रेस-राजद और झामुमो के कई नेताओं का जुटान शिबू सोरेन के आवास में होने लगा था.

बिहार की राजनीति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : दोनो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मैदान सज चुकी है. भाजपा के प्रत्येक गेंद पर उनका गंठबंधन छक्के जड़ने का काम करेगा. झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे. बिहार में झामुमो का राजद संग दोस्ती और सीटों के तालमेल के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा : जैसी जगह होती है, रणनीति वैसी बनती है. जंगल में वार अलग तरीके से होता है, मैदानी इलाके में अलग. अंतरिक्ष में अलग और समुद्र में अलग. झारखंड की तरह वहां भी एनडीए का सफाया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें