गोमिया प्रखंड अंतर्गत बांध पंचायत के दुधमटिया रविदास टोला के ग्रामीण इस ठंड में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को लगभग पांच किमी दूर पैदल बोकारो नदी से पीने से पानी लाना पड़ रहा है. रविदास टोला में लगभग 50 परिवार रहते हैं. सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस से सटे इस टोला में पेयजल स्वच्छता विभाग और सीसीएल सीएसआर योजना के तहत चार-पांच चापाकाल और दो कुआं बनवाये गये हैं. लेकिन आठ-दस साल से मरम्मत के अभाव में सभी बेकार पड़े हैं. पलानी टोला में झारखंड ग्रामीण पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा वर्ष 2022 में पाइप लाइन से पानी आपूर्ति शुरू की गयी थी, लेकिन एक-दो माह बाद से यह भी बंद है. पंचायत फंड सोलर युक्त जलमीनार भी लगाया गया, परंतु लगभग दो माह से यह भी खराब है.
महिलाएं ग्रुप बना कर खरीदती हैं पानी
गांव के 80 वर्षीय घुजा रविदास ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर गोमिया विधायक व राज्य के पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पास कई बार ग्रामीण उनके घर गये. हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. 75 वर्षीय रूपन रविदास ने कहा कि पेयजल समस्या के कारण दूसरे गांव के लोग इस गांव में अपनी पुत्री की शादी तक नहीं करना चाहते हैं. बगल में माइंस होने के कारण 45 फीट गहरा कुआं भी सुख चुका है. पेयजल के अलावा नहाने व कपड़ा धोने के लिए बोकारो नदी जाना पड़ता है. सुमित्रा देवी ने कहा कि वर्षों से यहां पेयजल संकट है. गांव की महिलाएं ग्रुप बना कर पानी का टैंकर एक हजार रुपये में मंगाती हैं. पुदीना देवी ने कहा कि हमलोगों की समस्या पर सीसीएल प्रबंधन से लेकर क्षेत्र के सांसद, विधायक का ध्यान नहीं है. आने वाले चुनाव में ग्रामीण इसका जवाब देंगे.
मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ने कहा कि खराब सोलर युक्त जलमीनार की मरम्मत जल्द कराने का प्रयास किया जायेगा. तेनुघाट पेयजल स्वच्छता एवं आपूर्ति विभाग के जेइ रोहित कुमार ने कहा कि मोटर पंप खराब होने के कारण बांध पंचायत के टोला पलानी में जलापूर्ति बाधित है. एक सप्ताह के अंदर मोटर मरम्मत होकर आ जायेगा. जल्द जलापूर्ति कराने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

