10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसई जोनल तैराकी प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो की टीम ने जीते 35 पदक

सीबीएसई की ओर से रांची के टौरियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित जोनल तैराकी प्रतियोगिता 2023-24 में डीपीएस बोकारो टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. डीपीएस बोकारो की टीम ने विभिन्न आयुवर्ग की स्पर्धाओं में 12 स्वर्ण पदक समेत 35 मेडल जीता.

संवाददाता, बोकारो : सीबीएसई की ओर से रांची के टौरियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित जोनल तैराकी प्रतियोगिता 2023-24 में डीपीएस बोकारो टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. डीपीएस बोकारो की टीम ने विभिन्न आयुवर्ग की स्पर्धाओं में 12 स्वर्ण पदक समेत 35 मेडल जीता. इनमें आठ रजत व 15 कांस्य पदक शामिल है. टीम अंडर- 17 बालक व अंडर-19 बालिका वर्ग में उपविजेता रही. बुधवार को प्रतिभागियों को स्कूल में सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा : डीपीएस बोकारो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है. उपलब्धियां इसी कटिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने यह सिलसिला आगे भी बनाए रखने का आह्वान किया. तैराकी की 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा के अंडर-19 बालक वर्ग में आदित्य सिंह, इशान आलोक, तेजस नंदन व अरण्य रोहन, अंडर- 17 बालक वर्ग में वरुणादित्य रॉय, अंकित बासु, प्रज्ञान कुमार व शंकर एमएस, अंडर- 19 बालिका वर्ग में शैली प्रिया, अनुष्का यशी, गुरलीन व श्रेयसी गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

अंडर- 19 बालक वर्ग की 4 गुणा 100 मेडले रिले में आदित्य सिंह, इशान आलोक, तेजस नंदन, अरण्य रोहन, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में आदित्य सिंह, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में इशान आलोक व अंडर- 19 गर्ल्स 50 मीटर फ्री स्टाइल व 200 मीटर फ्री स्टाइल में शैली प्रिया ने रजत पदक जीता. अंडर- 17 बालक वर्ग 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में वरुणादित्य रॉय, प्रज्ञान कुमार, शंकर एमएस, अंडर -11 बालक वर्ग 4 गुणा 50 मीटर मेडले रिले में युवराज सिंह, हर्षित मोदी, गौरव यादव व अतुल्य, अंडर- 19 बालक वर्ग की 1500 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल व 100 मीटर बटरफ्लाई में आदित्य सिंह, अंडर- 19 बालिका 400 मीटर फ्री स्टाइल में गुरलीन, अंडर- 19 बालक वर्ग की 100 मीटर फ्री स्टाइल व 400 मीटर फ्री स्टाइल में अरण्य रोहन तथा अंडर- 19 बालिका वर्ग की 800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में अनुष्का यशी ने कांस्य पदक जीता.

Also Read: बोकारो : धनतेरस के लिए सज गया बर्तनों का बाजार, अच्छे कारोबार होने की उम्मीद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel