Bokaro News : चास. चास चंदनकियारी मुख्य पथ के मामरकुदर स्थित इजरी नदी के पुल के पहले सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. दो दर्जन से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है. बाइक सवारों के लिए यह मार्ग अब जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता राकेश शर्मा , शत्रुघ्न ओझा, पांडव शर्मा, पारेस महतो, सुजीत बाउरी, मिथिलेश शर्मा, मुन्ना माइकल, आकाश कर्मकार सहित लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सरकार करोड़ों रुपया खर्च करती है, लेकिन निर्माण एजेंसी सही से काम नहीं करने के कारण समय से पहले सड़क टूट जाती है. .यही हाल इस सड़क का भी हो गया है. कई लोग गड्ढों में गिर कर घायल हो चुके हैं. कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. राहगीरों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है. गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का असली रूप नजर ही नहीं आता है. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. लोग गड्ढा का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं. लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. रात के अंधेरे में रोज होती है दुर्घटनाएं : स्थानीय दुकानदार कन्हाई कुमार, दिनेश महतो, उत्तम कुमार सहित अन्य ने कहा कि सड़क की हालत ऐसे हो गई है कि वाहन चालक रोज अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. रात में लोगों को ज्यादा परेशानी होती है. कुछ गड्ढे की इतने बड़े हो गये हैं कि कई बार टोटो पलट जाती है. हर दो-चार दिन में हमलोगों को दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. अगर जल्द से जल्द इस सड़क का मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हमलोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी को मरम्मत कराने की मांग की है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

