ePaper

Bokaro News : महिलाओं की भूमिका पर की गयी चर्चा

6 Dec, 2025 11:44 pm
विज्ञापन
Bokaro News : महिलाओं की भूमिका पर की गयी चर्चा

Bokaro News : स्कूलों में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुगदा बस्ती में शनिवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया. फुसरो के स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्ष ज्ञांति शर्मा, प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भूतगढ़िया की प्रधानाचार्या कंचनमाला सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा देवी व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन फुसरो बेरमो शाखा की अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल ने किया. अणिमा हेंब्रम ने कहा कि सप्तशती संगम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मिक शक्ति बोध कराना है. सप्त शक्ति के रूप में श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा और कीर्ति को जाना जाता है. रंजना सिंह ने कहा कि माताएं सजग रहेंगी, तभी बच्चों की शिक्षा पूर्ण हो सकेगी. हिमांशी अग्रवाल ने कहा कि माता का स्वरूप नारी को संपूर्णता प्रदान कराता है.

इस मौके पर महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संयुक्त परिवार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 80 वर्षीया चिंता देवी और शहीद जवान की मां ऊषा देवी को सम्मानित किया गया. अतिथि परिचय भगवंती नोनिया, मंच संचालन आचार्या पूजा कुमारी व आभार ज्ञापन श्रेया वर्णवाल ने किया. मौके पर विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्वेदी, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, मंटू गिरि, परमानंद सिंह, गणेश कुमार पाल, झरना चटर्जी, प्रदीप कुमार महतो, श्वेता, निभा, मिशा, पूजा, सोनाली, मीना, श्रेया, नवल सिंह, सुरेश साव , शंकर साव, किशोर कुमार, दिवाकर पांडेय, रवि मोदी, रवि सोनी, साधन चंद्र धर, राकेश सिंह, उमाशंकर आदि उपस्थित थे.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुगदा बस्ती में कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रपुरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, धनबाद जिला सह संयोजिका अनिता कुमारी साव व सिनीडीह के आचार्या कुमारी नमिता ने किया. अनिता कुमारी ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. कुमारी नमिता ने समाज, परिवार तथा राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की. अभिभावक मालती शर्मा और जूली पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर डीएसपी रविकांत साव की मां सीता देवी व प्रेमिका देवी समेत अन्य कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ.

कार्यक्रम में पाना देवी, अन्नु कुमारी, सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, मालती देवी, मालती कुमारी आदि उपस्थित थीं. आयोजन में प्रधानाचार्य राजकुमार प्रसाद, प्रभारी प्रधानाचार्य महावीर कुमार, कार्यालय प्रमुख निमाई झा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JANAK SINGH CHOUDHARY

लेखक के बारे में

By JANAK SINGH CHOUDHARY

JANAK SINGH CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें