14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चास के जोधाडीह मोड़ पर बह रहा है नाली का गंदा पानी

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने रखी समस्याएं

Bokaro News : चास. चास के प्रमुख चौक जोधाडीह मोड़ में रविवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वहां स्थित विभिन्न दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जाम व सड़क जाम और साफ-सफाई सहित विभिन्न समस्याएं रखीं. स्थानीय दुकानदार अतुल चटर्जी, गोपाल साहू, हराधन महतो, अरुण शर्मा, मनोज चटर्जी, संतोष कुमार, सुबोध कुमार आदि ने कहा कि नाली जाम, गंदगी और सड़क जाम जोधाडीह मोड़ चौक की पहचान बन चुकी है. चंदनकियारी रोड की नाली जोधाडीह मोड़ होते हुए पार होती है और पूरा पानी इसी नाली से जाता है. निगम की ओर से नाली की सफाई नियमित रूप से नहीं होने से अक्सर जोधाडीह मोड़ में नाली का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय दुकानदार, वाहन चालक व राहगीरों को बहुत परेशानी होती है. सड़क किनारे चलना तो दूर, खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों को मजबूर होकर अपने वाहनों को सड़क के बीच में लगाना पड़ता है, जिससे सड़क पर जाम लगते रहता है. कहा कि धनबाद से आने वाली बसें जब जोधाडीह मोड़ पार करके रुकती हैं, तो यात्रियों को नाली के गंदा पानी में बस से उतरना पड़ता है. कहा जोधाडीह मोड़ में नाली को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे लोग दुर्घटना के भी शिकार होते रहते हैं. दुकानदारों ने कहा कि सड़क पर नाली का पानी जमा रहने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे हमारा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. जोधाडीह मोड़ चौक के जाम से अभी तक नहीं मिली मुक्ति : संवाद के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बंटी सिंह, मुन्ना गुप्ता, बंटी सिंह, रवि कुमार व स्थानीय निवासी संतोष राय, कुमार अनूप, लालदेव महतो सहित अन्य ने कहा कि जोधाडीह मोड़ में प्रतिदिन जाम लग जाने से राहगीर, दुकानदार, स्कूली बच्चे, कार्यालय कर्मी को परेशानी होती है. सुबह सात से दस बजे तक व दोपहर एक से तीन बजे और शाम को तो जाम की स्थिति विकट हो जाती है. फोरलेन बनने पर लगा था कि अब मोड़ का निर्माण होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, लेकिन सिर्फ सड़क का चौड़ीकरण ही हुआ चौक का निर्माण नहीं किया गया. चौक में सुबह में यातायात पुलिस मौजूद नहीं रहती है. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हमलोगों ने उपायुक्त से भी गुहार लगायी है. गंदे पानी में तैर रहा है चौक के बगल में जमा कचरा : लोगों ने कहा कि नियमित कचरा उठाव नहीं होने से चास में विभिन्न जगहों पर कचरा का अंबार लगा रहता है, लेकिन मुख्य सड़क किनारे कचरा जमा रहने से ज्यादा परेशानी होती है. जोधाडीह मोड़ पुरुलिया रोड के पास भी कचरा जमा रहता है. निगम की ओर से डस्टबिन तो लगायी गयी है, लेकिन नियमित उठाव नहीं होने से सड़क किनारे कचरे का अंबार लग गया है. जब जाम नाली का पानी मुख्य सड़क पर बहता है, तब जमा कचरा गंदा पानी में तैरने लगता है. दुर्गंध से लोगों का आवागमन करने में दिक्कत होती है. स्टैंड में वाहन चालक गाड़ी खड़ा नहीं कर पाते हैं. है नाली का गंदा पानी, कचरे से परेशान है जनता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel