गांधीनगर. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) की सीसीएल बीएंडके एरिया कमेटी का चुनाव शुक्रवार को जवाहरनगर में कराया गया. अध्यक्ष दिगंबर महतो तथा सचिव सुबोध सिंह पवार को चुने गये. बतौर पर्यवेक्षक सीसीएल रीजनल कमेटी के अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार थे. वक्ताओं ने कहा कि यूनियन अब नयी ऊर्जा के साथ मजदूर हितों के लिए संघर्ष करेगी. एरिया के साथ-साथ सभी शाखा कमेटियों का भी पुनर्गठन हो गया है. सभी चयनित पदाधिकारी यूनियन को और सशक्त बनाने के लिए कार्य करें. मौके पर एकेके ओसीपी शाखा अध्यक्ष सुकुमारन, सचिव जयनाथ तांती, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सहायक सचिव शिवनारायण गोप, कारो शाखा सचिव प्रताप सिंह, मनोज जैना, पुरुषोत्तम दास, जीबू विश्वकर्मा, इंद्रजीत कुमार, बोकारो कोलियरी शाखा सचिव तापस राय, अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सहायक सचिव राजू मिश्रा आदि उपस्थित थे. श्री सरकार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया. श्री पवार ने कहा कि इंडियन माइन नेशनल वर्कर्स फेडरेशन व आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष विधायक कुमार जयमंगल सिंह की अपेक्षा के अनुरूप खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
29 साल बाद कमेटी को मिला नया सचिव
राकेश वर्मा, बेरमो, राकोमयू बीएंडके एरिया कमेटी को नया सचिव 29 साल बाद सुबोध सिंह पवार बने के रूप में मिला है. इससे पहले इस पद पर 29 साल तक श्यामल कुमार सरकार रहे. 60-70 के दशक में बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया को मिला कर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) की बेरमो जोनल कमेटी हुआ करती थी. आरसीएमएस बेरमो जोनल कमेटी के सचिव रामाधार सिंह हुआ करते थे. उनके बाद एरिया सचिव पद पर वर्षों तक कृष्ण मुरारी पांडेय रहे. एरिया अध्यक्ष संतन सिंह हुआ करते थे. 13 मई 1996 को कृष्ण मुरारी पांडेय के निधन के बाद बीएंडके एरिया कमेटी का चुनाव हुआ और एरिया सचिव पद पर श्री सरकार निर्वाचित हुए. श्री सरकार कहते हैं कि कुल 38 डेलिगेट में से 36 डेलिगेट ने मेरे पक्ष में वोटिंग की थी. दो डेलिगेट ने संतन सिंह के पक्ष में वोटिंग की थी. 29 साल तक एरिया सचिव तो श्री सरकार ही रहे, लेकिन एरिया अध्यक्ष पद पर शंकर दयाल सिंह, डॉ रघुनाथ सिंह व पिछले दस साल तक वीरेंद्र कुमार सिंह रहे. वर्ष 2022 में आरसीएमएस का नया नाम राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन रखा गया. वर्तमान में श्री सरकार आरसीएमयू के सीसीएल रिजनल अध्यक्ष हैं, इसलिए एरिया सचिव पद को उन्होंने बाय बाय कर दिया है. पूर्व में आरसीएमयू की एरिया कमेटी में दो कार्यकारी अध्यक्ष हुआ करते थे. एक महेंद्र कुमार विश्वकर्मा तथा दूसरे सुबोध सिंह पवार. श्री विश्वकर्मा के निधन के बाद कार्यकारी अध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह तथा सुबोध सिंह पवार के एरिया सचिव बनने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष पद पर जयनाथ तांती को निर्वाचित किया गया है. बताते चले कि यूनियन के नये एरिया अध्यक्ष दिगंबर महतो एक सप्ताह पूर्व ही झामुमो उलगुलान से इस्तीफा देकर कांग्रेस व आरसीएमयू में शामिल हुए थे.
2019 में एरिया कमेटी को बदलने का प्रस्ताव गया था स्व राजेंद्र सिंह के पास
वर्ष 2019 में इंटक नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के पास बीएंडके एरिया की नयी कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया था. नयी कमेटी में सचिव के पद से श्यामल कुमार सरकार ने हटने का प्रस्ताव रखा था. कहते है स्व सिंह ने इसे स्वीकार नहीं किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है