30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ढोरी माता सभी की मन्नतें करती हैं पूरी, बोले हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप आनंद जोजो डीडी

हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप आनंद जोजो डीडी ने कहा कि मनुष्य के मन में निरंतर बुरी प्रवृतियां उत्पन्न हो रही हैं. ढोरी माता सभी लोगों की माता हैं. ईश्वर, महापुरुष एवं संत किसी एक क्षेत्र के लिए सीमित नहीं रहते और ना ही वह किसी एक के लिए होते है. वह सभी के प्रेरणास्रोत होते हैं.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा: ईश्वर इस सृष्टि का पालनकर्ता है. वे हमें आज्ञा देते हैं. आज्ञा का सारांश है ईश्वर को अपने मन, बुद्धि, इच्छा से अधिक प्यार करना. ईश्वर दयालु, प्रेममय, सहनशील व क्षमाशील है. ईश्वर ने मनुष्य को अपने मनुरूप बनाया. सभी जीवों से मानव जीवन सबसे महत्वपूर्ण व श्रेष्ठ है. हम अपने जीवन के महत्व को समझने का प्रत्यन करें. ये बातें हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप आनंद जोजो डीडी ने कहीं. वे रविवार को बोकारो जिले के जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह में मुख्य याजक के रूप से उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में मनुष्य ने ईश्वर को सबसे सुंदर बनाया, लेकिन आज की परिस्थिति में मानव का स्वभाव बदल चुका है और यही बदलाव हमारे जीवन में परेशानी का सबब बना हुआ है. आज मनुष्य प्रकृति के साथ क्रुर व्यवहार कर रहा है. हर जगह लूटपाट, हिंसा, लड़ाई-झगड़ा और युद्ध हो रहा है. यह इसलिए कि हमारा मानव विचार, स्वभाव बदल चुका है तथा ईश्वर के विचारों से बिल्कुल ही भिन्न हो गया है.

मन्नतें होती हैं पूरी

हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप आनंद जोजो डीडी ने कहा कि मनुष्य के मन में निरंतर बुरी प्रवृतियां उत्पन्न हो रही हैं. ढोरी माता सभी लोगों की माता हैं. ईश्वर, महापुरुष एवं संत किसी एक क्षेत्र के लिए सीमित नहीं रहते और ना ही वह किसी एक के लिए होते हैं बल्कि वह संसार के सभी लोगों के प्रेरणास्रोत होते हैं. हमारा पवित्र आत्मा ईश्वर के प्रेम से बना है. परमेश्वर के दिल ने एक समान अधिकार दिया है जो भी लोग ढोरी माता की शरण में आकर मन्नत मांगते हैं वह अवश्य पूरी होती है. उन्होंने कहा कि संतों, धर्मवीरों आदि के लिए मां मरियम शांति की महारानी हैं. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड में सभी मजहब के बीच आपसी भाईचारा कायम रहने के साथ-साथ इजरायल व फिलिस्तीनी तथा रुस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध विराम की कामना की.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

ढोरी माता तीर्थालय वार्षिक समारोह

इससे पूर्व रविवार को ढोरी माता तीर्थालय वार्षिक समारोह की शुरुआत प्रातः छह बजे मिस्सा पूजा संथाली भाषा में व 10 बजे से हिंदी में सम्पन्न हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोरी माता की मूर्ति दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया. झारखंड के अलावा देशभर से हजारों की संख्या में इसाई समुदाय से जुड़े लोगों ने इस वार्षिक समारोह में शिरकत किया. इसके पूर्व नौ दिनो से मिस्सा पूजा का अनुष्ठान संपन्न करवाया गया. ढोरी माता तीर्थालय मेला परिसर एवं मिस्सा पूजा स्थल सुरक्षा को लेकर स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस के जवानों के साथ जिला बल के दर्जनों महिला पुरुष जवान डटे हुए थे. एस्कॉर्ट एंड गाइड के बच्चों ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. ढोरी माता तीर्थालय वार्षिक समारोह मे ढोरी माता के प्रति आस्था रखते हुए गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ऊर्फ टीनू सिंह, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, श्रमिक नेता चंद्रशेखर झा, आफताब आलम, जिप प्रतिनिधि मंजूर आलम, संतोष कुमार महतो, थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा सहित कई गणमान्आय लोगों ने शिरकत की.

Also Read: झारखंड: कचरा जलाने के दौरान रांची के नामकुम चाय बागान इलाके में जोरदार धमाका, एक युवक जख्मी

चर्च के पल्ली-पुरोहित कार्यक्रम में थे मौजूद

राज्य के विभिन्न चर्च के पल्ली-पुरोहित कार्यक्रम में मौजूद थे. इनमें फादर अंतोनी बीजी, फादर माइकेल लकड़ा, फादर टोमी एजे,फादर अब्राहम एमडी, फादर विजय होरो, फादर प्रबल खाखा, फादर विनोद लकड़ा, फादर मनोज तर्किी, फादर सीरियक जोसेफ, फादर सुरेंद्र कुमार महतो, फादर अल्बर्ट केरकट्टा, फादर नॉरबर्ट लकड़ा, फादर पंहिस कंडुलना, फादर किशोर मिंज, फादर विमल जोजो, फादर अनमोल एक्का, फादर अनूप लकड़ा, फादर सुबल सुरीन, फादर विनय किड़ो, फादर विजय एक्का, फादर एम्मानुवेल टेटे, फादर मुक्ति मिंज, फादर रमेश कुमार,आदि पल्ली पुरोहित मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: 24 विदेशी शराब दुकानों पर एक्शन, हटाए गए कई कर्मी, वसूल रहे थे MRP से अधिक कीमत

भक्ति गीतों के साथ समारोही पूजा संपन्न

समारोही मिस्सा पूजा की शुरुआत अतिथि धर्माध्यक्ष के पादुका छाजन व भक्ति गोतो के साथ आरंम्भ हुई. कार्यक्रम में प्रवेश गान एवं नृत्य, दया याचना, महिमा गान, बाइबल जुलूस, चढ़ावा, स्तुतिगान, आदि गीतों को धर्म बहनों एवं संत एंथोनी अंतोनी, कार्मेल स्कूल करगली आदि स्कूलो के बच्चीयों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की.गायक दल का संचालन फादर विजय होरो एवं फादर प्रबल खाखा ने किया. जबकि गायक एवं इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले दल में ग्रेगोरी लकड़ा, रीना वल्सिन, निशि लकड़ा, इंद्राणी, दीपमाला कुजूर, रोमिना, मीरा एक्का, जसिंता तग्गिा, दव्यिा आइंद, सुजाता, फुलमनी, रीना,रीता, गोम्स डिसूजा, सस्टिर जेएस कुल्लू एसी, सस्टिर क्रस्टिीना, सस्टिर स्वर्णालता नायक, सस्टिर सुलता हांसदा, सस्टिर किरण तग्गिा, रवि लकड़ा, अलबिन टोप्पो, अर्पण कुजूर, रोशन लिंडा, विपिन टोप्पो, ओमान तर्किी, उर्सला एक्का, मरियम धनवार, मिलरेड टोपनो, ज्योति होरो, मरियम डिसूजा, रिशीका डिसूजा, अमर कुजूर, डगेनसी मेरी लकड़ा, रोहित तर्किी,आदि मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड का प्रसिद्ध मुड़मा जतरा 30 अक्टूबर से, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें