Bokaro News : बोकारो. ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो की बैठक सेक्टर फोर जी आवास संख्या 3175 में रविवार को हुई. अध्यक्षता डॉ एनके राय व संचालन प्रेम कुमार ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा : स्वास्थ्य विभाग बोकारो के लैब तकनीशियन संतोष कुमार लंबे समय से लापता हैं. बोकारो पुलिस प्रशासन आज तक उनका कुछ पता नहीं लगा पायी है, जिससे समाज के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष समाज के सभी लोग एकत्रित होकर धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. सात दिसंबर को चास मगध मंडप स्थित अविनाश के आवास पर बैठक कर धरना की तिथि का निर्धारण किया जायेगा. आंदोलन की रूप रेखा तैयार होगी. आयोजक मंडल सदस्य एनएनपी शाही ने कहा : ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो की बैठक प्रत्येक 15 दिनों पर विभिन्न क्षेत्रों में की जायेगी. बैठक में एचके चौधरी, अशोक कुमार राय, सुशील कुमार ठाकुर, पीयूष राय, श्याम मनोहर सिंह, बाल कृष्णा मुरारी, रचित कुमार, सुधीर कुमार, केके सिंह, सर्वेश चौधरी, संजय कुमार, मदन प्रसाद सिंह, शैलेंद्र कुमार, विकास ठाकुर, संजय कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

