13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : श्रमिकों की मांगों को लेकर प्रदर्शन

Bokaro News : सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना के श्रमिकों की मांगों को लेकर सीसीएल सीकेएस की ओर से परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना के श्रमिकों की 23 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की शाखा कमेटी की ओर से परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व परियोजना वन फाइव कार्यालय से जुलूस निकाला गया. परियोजना कार्यालय के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मांगों पर 15 दिनों के अंदर प्रबंधन द्वारा वार्ता कर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

बाद में प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो फिरोज व संचालन शाखा सचिव बैजनाथ दूबे ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, संगठन मंत्री विजयानंद प्रसाद, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, यदुनाथ गोप, एमएन सिंह, रामावतार चौहान, प्रदीप मोदक, दशरथ यादव, लक्ष्मण गोप, विजय हरि, मुख्तार अंसारी, खिरोधन साव, मुखलाल कुमार, भुनेश्वर रजवार, फूलचंद यादव, नंदलाल मांझी, आजाद भुइयां, दिनेश सहित कई श्रमिक उपस्थित थे.

ये हैं मुख्य मांगें

कैंटीन एवं परियोजना कार्यालय में खराब आरओ मशीन की मरम्मत, गुणवत्तापूर्ण सेफ्टी उपकरण मुहैया हो, सभी कर्मियों को इंसेंटिव का लाभ, कैंटीन गृह में एसी की सुविधा, पूरे प्लांट परिसर में लाइटिंग की सुविधा दुरुस्त हो, प्लांट में पार्ट्स पुर्जे कमी दूर हो, मेन बिल्डिंग की सफाई, जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक के ओटी एरियर जल्द भुगतान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel