कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी के स्लरी पौंड में वर्षों पूर्व कार्यरत रहे मजदूरों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर शुक्रवार को जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मंत्री, सीसीएल सीएमडी, डीपी, डीसी, एसपी, एसडीओ आदि को भी भेजी. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किट्टू रविदास, कमलेश मल्लाह, बिनी केवट, दुर्योधन धोबी आदि ने कहा कि वर्षों पूर्व स्वांग वाशरी स्लरी पौंड में अस्थायी रूप से 324 मजदूर कार्यरत थे. इनमें से 142 को नौकरी मिल चुकी है. बाकी 182 मजदूर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में क्षेत्रीय से लेकर मुख्यालय प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता भी हुई. लेकिन प्रबंधन टालमटोल कर रहा है. मांग को लेकर 27 मई को जीएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे. मौके पर बुट्टकी बाई, सुकरा बाई, बाबू राम, भारत राम, राधेश्याम, नीलकंठ धोबी, छट्ठू माली, गंगा बाई, इम्तियाज आलम, फुलू बाई सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है