शुक्रवार को धनबाद लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बोकारो उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. श्री महतो ने कहा कि सड़क किनारे कचरा डंप होने से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैला हुआ है. व्यवसाय प्रभावित हो रहा है .आइटीआई मोड़ पर लोगों का रुकना दूभर है. कचरा डंप होने से आईटीआई मोड़ से जेल मोड़ तक मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. कुछ जानवर को सड़क पर ही बैठे रहते हैंं. इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. खासकर रात के अंधेरे में दुर्घटना का खतरा ज्यादा बना रहता है. प्रतिनिधिमंडल को डीसी ने समाधान का आश्वासन दिया है. मौके पर गोपाल शाह, करमचंद गोप, प्रदीप सिंह, आशीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

