Bokaro News : चास. नगर विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक रविवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अभय कुमार मुन्ना व संचालन अतीश कुमार सिंह ने किया. समिति के संरक्षक कौशल किशोर ने कहा कि नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल ने विगत माह कानून व्यवस्था, सहित चास अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और नगर निगम के मनमानी को लेकर जनहित के मुद्दों पर निवर्तमान उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी से वार्ता की. वार्ता के क्रम में संबंधित अधिकारियों ने जनहित के मुद्दों पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आज भी खुलेआम भ्रष्टाचार व्याप्त है. समिति के संरक्षक सदस्य विक्रम महतो ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कुछ संविदा कर्मियों की कठपुतली बन गया है, जिसके कारण प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक में खुलेआम भ्रष्टाचार चरम पर है. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम कार्यालय चास एवं अंचल कार्यालय चास एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के समक्ष नगर विकास समिति द्वारा उपरोक्त जनमुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा. धरना के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को जनमुद्दों से अवगत कराया जायेगा. बैठक में नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य बालकृष्ण मुरारी, अशोक जगनानी, अरविंदर सिंह भाटिया, डॉ एस कुमार, राम भजन सिंह, करमचंद गोप, सुनील सिंह, लालमुनी देवी, अतीश कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह, दिलीप सिंह, नरोत्तम झा, राम किंकर माहथा, कैलाश जायसवाल, जवाहर प्रसाद, प्रो पंकज सिंह, राम कुमार सिंह, रानी माली, श्वेता देवी, महानंद महतो, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

