राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले चार नंबर शिफ्टिंग एरिया में रविवार को संगठित व असंगठित मजदूरों की बैठक अविनाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार और रीजनल उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. शिफ्टिंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ एक दिसंबर से शिफ्टिंग कार्य रोको आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. श्री पवार ने कहा कि शिफ्टिंग कार्यों में प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधन इन्हें सुविधाओं के साथ शिफ्ट कराये. सात दिन पूर्व यूनियन की बोकारो कोलियरी व उत्खनन शाखा द्वारा ज्ञापन देकर मजदूरों के आवासों की मरम्मत, असंगठित मजदूरों को मुआवजा, शिफ्ट करने की जगह मुहैया करा कर सुविधांए दिलाने की मांग की गयी थी. प्रबंधन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. बैठक में पंसस रूमा देवी, घनश्याम बागरा, राजेंद्र तांती, मनीष तांती, अभय बारीक, सुनील कुमार शर्मा, राजेश पासवान, राकेश नायक, वीरेंद्र पासवान, भारती बागरा, अजय हरि सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

