बोकारो थर्मल, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो निवासी गोविंद महतो के 32 वर्षीय पुत्र हीरालाल महतो की मौत सोमवार की रात हैदराबाद में हो गयी. वह वहां एक इंटरनेट वाइ-फाइ कंपनी में सुपरवाइजर था. परिवार में पत्नी कलावती देवी, पुत्र 13 वर्षीय सुनील कुमार, पुत्री सात वर्षीया सुमित्रा कुमारी, माता-पिता और भाई हैं.
इलाज में लापरवाही का आरोप
भाई भरत महतो बताया कि सोमवार की रात काम से लौटने के बाद देर रात हीरालाल को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में ठेकेदार नागराज का फोन आया और उसने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. ठेकेदार ने भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया. भर्ती कराने के कुछ ही देर बाद मौत हो गयी. हीरालाल दस वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. परिजनों ने घटना की सूचना डुमरी विधायक जयराम महतो और पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो को देकर कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

