चंद्रपुरा. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत चंद्रपुरा प्लांट स्थित सीआइएसएफ अग्निशमन केंद्र में सोमवार की शाम को फायर विंग और सिक्यूरिटी विंग की टीमों के बीच वाॅलीबाॅल मैच हुआ. इसमें फायर विंग की टीम विजयी रही. इसके पूर्व यूनिट कमांडर नकुल कुमार वर्मा ने मैच का उद्घाटन किया. विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार भी दिये गये. मौके पर उप कमांडेंट (अग्नि) कैलाश यादव, सहायक कमांडेंट वाखरे रौशीकेश वसंत सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है