चंद्रपुरा, सीआइएसएफ की सीटीपीएस और कोडरमा यूनिटों की टीमों के बीच चंद्रपुरा में रविवार को मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ. सीटीपीएस इकाई के परेड ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीटीपीएस की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में चार विकेट खोकर 94 रन बनाये. जवाब में कोडरमा की टीम छह विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी. सीटीपीएस के कांस्टेबल मनजीत कुमार सिंह मैन ऑफ द मैच रहे. यूनिट प्रभारी मो बहरूल इसलाम लस्कर ने दोनों टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
नावाडीह में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
नावाडीह. नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई. मेरा युवा भारत बोकारो, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों के लिए फुटबॉल मैच हुआ. लड़कों के लिए 400 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, लड़कियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़ व रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, समाजसेवी जयनारायण महतो और समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने किया. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. मौके पर अनवर अंसारी, भुनेश्वर महतो, प्रेम कुमार, मदन महतो, चंदन कुमार, जगदीश महतो, बासुदेव मरांडी, संजय कुमार, रोहित महतो, मनोज टुडू, आशीष मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

