15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2022: सूर्योपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से, कितने तैयार हैं बोकारो के छठ घाट

बोकारो-चास में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. घाट पर उगे घास को काटने, मकड़ी का जाला हटाने व वहां फूल-पौधे लगाने के दौरान छठ घाटों पर गीत गूंज रहे हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू कर दी है. घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है.

Chhath Puja 2022: घटवा के आरी-आरी रोपब केरवा, बोअब नेबूआ

कोपी-कोपी बोलेले सूरुज देव सुनअ सेवक लोग

मोरे घाटे दुबिया उपज गईले मकरी बसेरा लेले,

वितनी से बोलेले सेवक लोग सुनअ ऐ सुरुज देव,

रउआ घाटे दुबिया छटाई देहब मकड़ी भगाई देहब…

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. 29 अक्टूबर को खरना है. डूबते सूर्य को 30 अक्टूबर को व उगते सूर्य को 31 अक्तूबर को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही सूर्योपासना का पर्व संपन्न हो जायेगा. इसे लेकर बोकारो-चास में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. घाट पर उगे घास को काटने, मकड़ी का जाला हटाने व वहां फूल-पौधे लगाने के दौरान छठ घाटों पर गीत गूंज रहे हैं.

छठ घाटों पर साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था

बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में छठ घाटों की साफ-सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू कर दी है. उधर, चास के छठ घाटों की साफ-सफाई नगर निगम की ओर से शुरू कर दी गयी है. बोकारो व चास के कई छठ घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. घाटों पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते का निर्माण किया गया है. घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: Solar Eclipse 2022:मां काली व लक्ष्मी के पूजा पंडालों के पट रहे बंद, 6.45 बजे के बाद मंदिरों में हुई पूजा

छठ घाटों का लिया जायजा

प्रभात खबर ने मंगलवार को बोकारो-चास के कई घाटों का जायजा लिया. बोकारो में टू-टैंक गार्डेन, सिटी पार्क, सूर्य मंदिर, कुलिंग पौंड, जगन्नाथ मंदिर, सूर्य सरोवर सहित अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. चास के कुछ घाटों पर साफ-सफाई का अभियान चलता दिखा. बोकारो-चास में कहीं-कहीं श्रद्धालु घाटों की सफाई कर घाट बनाते दिखे. घाटों पर रंग-रोगन का काम पूरा हो गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में महापर्व छठ पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश डालेगी खलल ?

दृश्य-एक

सूर्य मंदिर-सेक्टर चार एफ : सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट पर साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. यहां पर श्रद्धालुओं ने घाट बनाना शुरू कर दिया है. सीढ़ी की मरम्मत का काम चल रहा है.

दृश्य-दो

श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच : श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच में साफ-सफाई का काम पूरा हो गया है. यहां तालाब के साथ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिये घाट के आस-पास की भी सफाई की गयी है.

दृश्य-तीन

सिटी पार्क-सेक्टर तीन : सिटी पार्क-सेक्टर तीन छठ घाट में जलकुंभी को निकालने का काम पूरा हो गया है. बोरा में बालू भरकर आने-जाने के लिये पुल का स्वरूप बनाया गया है. झाड़ियां भी काट दी गयी हैं.

दृश्य-चार

टू-टैंक गार्डेन-सेक्टर तीन : टू-टैंक गार्डेन-सेक्टर तीन में घाट की सीढ़ियों की मरम्मत की गयी है. साफ-सफाई का काम हो गया है. आने-जाने के रास्ते में मोरम बिछाया गया है. रंग-रोगन का काम हो गया है.

दृश्य-पांच

जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार : जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार छठ घाट पर तालाब सहित घाट की सफाई का काम पूरा हो गया है. घाट छेंकने का काम शुरू हो गया है. मंदिर के रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel