13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा माखौल

चास : चास नगर निगम के सफाई कर्मी साइकिल व अन्य मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान नगर निगम कार्यालय परिसर में आंशिक प्रदर्शन भी किया गया. सूचना मिलते ही मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अभिनाश कुमार व अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा निगम कार्यालय पहुंचकर सफाईकर्मियों से वार्ता की. […]

चास : चास नगर निगम के सफाई कर्मी साइकिल व अन्य मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान नगर निगम कार्यालय परिसर में आंशिक प्रदर्शन भी किया गया. सूचना मिलते ही मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अभिनाश कुमार व अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा निगम कार्यालय पहुंचकर सफाईकर्मियों से वार्ता की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. इस मामले में श्री झा ने कहा कि सफाईकर्मियों के साथ वार्ता के दौरान सोशल डिस्टेंस पालन करने का पूरा ध्यान दिया गया, लेकिन पालन नहीं हो सका.

हांलांकि वार्ता बहुत देर नहीं चली. बताया कि निगम को दो वर्ष पूर्व स्वच्छता पुरस्कार के रूप में 60 लाख रुपये मिले थे. इस राशि से सफाई कर्मी साईकिल देने की मांग कर रहे थे. लेकिन बोर्ड बैठक में अभी तक प्रस्ताव पारित नहीं होने के कारण किसी भी सफाईकर्मी को साइकिल नहीं दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि सभी सफाईकर्मियों को आश्वासन दिया गया कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराने के बाद ही साइकिल दी जायेगी. वहीं इस दौरान सफाईकर्मियों में किसी प्रकार की जागरूकता नहीं दिखी. बल्कि वह मेयर के लिये नारेबाजी करते देखे गये.पार्षदों को समय पर सूचना नहीं मिलने पर बोर्ड बैठक स्थगितचास नगर निगम की ओर से कोरोना वायरस को देखते हुए बुधवार को आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलायी गयी थी.

लेकिन पार्षदों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण पार्षद नहीं पहुंचे. इस कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. बोर्ड बैठक में स्वच्छता पुरस्कार से मिले 60 लाख की राशि का खर्च व वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट तैयार करने पर विचार करने के अलावे अन्य मुद्दों पर चर्चा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. मेयर भोलू पासवान ने कहा कि पार्षदों का सहयोग नहीं मिलने के कारण बोर्ड बैठक स्थगित की गयी दूसरी ओर डिप्टी मेयर अभिनाश कुमार ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए बोर्ड बैठक रखी गयी थी. 29 फरवरी 2020 को हुई स्थायी समिति की बैठक में सभी वार्ड क्षेत्रों में नाली व डीप बोरिंग कार्य का प्रस्ताव सभी पार्षदों की ओर से स्वच्छता पुरस्कार की राशि से करने का फैसला लिया गया था. अब लूट-खसोट करने के लिए उक्त राशि की बंदरबांट करने की योजना बनाया जा रहा है. साथ ही निगम के होने वाले चुनाव कार्य को प्रभावित करने के लिये ड्रामा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel