9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: स्वच्छता के क्षेत्र में चास लगाने जा रहा है छलांग

Bokaro News: चास से गुजरने के बाद खुले में फेंका हुआ कचरा या हाइवे किनारे कचरा का अंबार आसानी से देखने को मिल जाता है. वहीं चास की लाईफलाईन कही जाने वाली गरगा नदी का काला पानी या कहें तो कीचड़ सना पानी भी दिखता है. दोनों को देखने के बाद अक्सर लोग नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. स्वच्छता सर्वे में भी इन गंदगी का असर चास नगर निगम को झेलना पड़ा. लेकिन, चास को इन गंदगी से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है.

गरगा को गंदगी से मुक्त करने के लिए चास नगर निगम सेक्टर की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. इसके लिए 10 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गयी है. सेक्टर छह के पास एक गांव में जगह चिह्नित की गयी है. अगले 45 दिन के अंदर प्लांट निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. अनुमान के मुताबिक प्लांट बनाने में 10 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. प्लांट में गरगा नदी का पानी की गंदगी को साफ किया जायेगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा कचरा निस्तारण प्लांट भी बनाने की दिशा में निगम ने कदम बढ़ाया है. कचरा निस्तारण प्लांट अलकुशा में 10 एकड़ जमीन की खरीदारी की गयी है. डीपीआर बनाने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक 12 करोड़ रूपया की लागत से निर्माण कार्य कराया जायेगा. अगले माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.

चास को कचरा से मुक्ति मिलेगी

एक से डेढ़ माह में कचरा निस्तारण प्लांट व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. दोनों के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. निर्माण होने से चास को कचरा से मुक्ति मिलेगी. – संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगमI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel