Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू रोड फुसरो निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने पटेल नगर निवासी अंशु, पांडु एवं राम रतन स्कूल समीप निवासी हिमांशु पर बुधवार को मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने उसके पुत्र शुभम पर भी मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना में वीरेंद्र कुमार वर्मा के नाक और आंख में गंभीर चोटें आयी हैं. श्री वर्मा ने बताया कि वह अपना दुकान काशी विश्वनाथ मार्केट गये थे. इस बीच अंशु पांडु एवं हिमांशु दुकान खाली करने और जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. इसकी लिखित शिकायत बेरमो थाना में की गयी है. वहीं दूसरा पक्ष के शुभम (पांडु) ने भी थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह सोना कारोबारी से सोना लेकर अगल-बगल के कारीगरों से मिलकर जेवर बनाने का काम करता है. कहा कि सुबह अपने बड़े भाई अंशु सोनी 35 ग्राम सोना (कीमत तीन लाख) लेकर दुकान की तरफ जा रहा था. मार्केट पहुंचा तो वीरेंद्र कुमार वर्मा एवं उसके पुत्र शुभम गाली गलौज करने लगे. पूछने पर मारपीट कर 35 ग्राम सोना छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

