11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : युवाओं को प्लास्टिक इंजीनियरिंग का ट्रेनिंग देगी सीसीएल

Bokaro News : सीसीएल की एनसीआरएपी योजना के तहत प्लास्टिक इंजीनियरिंग ट्रेड में निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

सीसीएल की एनसीआरएपी योजना के तहत प्लास्टिक इंजीनियरिंग ट्रेड में निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय स्थित सभागार में किया गया. मुख्य रूप से सीसीएल रांची सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट इंचार्ज शाहनवाज अहमद और आसपास के प्रभावित पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ट्रेनिंग के बाद सिपेट द्वारा दिया जायेगा जॉब

शाहनवाज अहमद ने सीआइपीइटी में दाखिला प्रक्रिया के बारे चर्चा करते हुए कहा कि ट्रेनिंग की अवधि चार माह की होगी. आवेदक की उम्र सामान्य वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष है. एससी एसटी के लिए पांच और ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट होगी. आवेदक की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है. आवेदन फार्म कथारा कोलियरी के पीओ कार्यालय में पर्यावरण उप प्रबंधक के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन फार्म जमा करने वाले विद्यार्थियों का टेस्ट कथारा पीओ कार्यालय स्थित सभागार में लिया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को रांची में ट्रेनिंग दी जायेगी. उनके रहने और खाने आदि का सारा खर्च सीसीएल प्रबंधन वहन करेगा. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सिपेट द्वारा जॉब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से अभी तक पांच सौ बच्चों को ट्रेनिंग दी गयी है. वे सभी नौकरी कर रहे हैं.

क्षेत्र के एसओ इन्वायरमेंट एसएस पाल, कथारा कोलियरी पर्यावरण संरक्षण उप प्रबंधक अवनीश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर कथारा कोलियरी पीओ रंजीत कुमार, एसओ माइनिंग बिनोद कुमार, एसओ सर्वे एसडी मजूमदार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, निजी सहायक आरएस मिश्रा के अलावा बोडिया उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, झिरकी मुखिया हाजी मिकाइल अंसारी, घनश्याम प्रसाद, बबलू यादव, सत्येंद्र प्रसाद, इस्लाम कुरैशी, जमील अहमद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel