बेरमो, मानकीकरण समिति की तकनीकि उप समिति की दूसरी बैठक शुक्रवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में हुई. ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये कैडर स्कीम के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा हुई. श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से ड्राफ्ट में संशोधन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. सभी श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से कहा गया कि यह ड्राफ्ट कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ के लिए बनाया गया है तो बगैर उनकी राय शुमारी के इसे फाइनल नहीं किया जा सकता. ड्राफ्ट बहुत बड़ा है. प्रतिनिधि पहले ड्राफ्ट का अध्ययन करेंगे और इसके बाद कर्मचारियों से भी समझने का प्रयास करेंगे एवं आवश्यक संशोधन सुझाव मांगेंगे. जिसके लिए कोल इंडिया की सभी सब्सिडियरियों में टेक्निकल कमेटी के सदस्य जाकर कर्मचारियों को ड्राफ्ट के संबंध में सारी जानकारी देंगे. प्राप्त सुझावों और श्रमिक प्रतिनिधियों के द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट को अगली बैठक में प्रबंधन के समक्ष रखा जायेगा. बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (मा.सं.)-औ.सं गौतम बनर्जी, फणेंद्र कोराडा, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर)-आईआर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ऑपरेशन), एसपी सिंह, एनसीएल से ड्राफ्टिंग कमिटी सदस्य अभिषेक त्रिपाठी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मौजूद रहे. श्रमिक संगठनों की ओर से बीके. पटेल (सीटू), जयंत आसोले (बीएमएस), राघवन रघुनंदन (एचएमएस), सुरेंद्र कुमार शर्मा (एआईटीयूसी) उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है