Bokaro News : बोकारो. ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ की थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खुशियों का सवेरा : बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल का ‘हैप्पी स्ट्रीट’ 14 दिसंबर से शुरू होगा. उद्घाटन सुबह 7:30 बजे किया जायेगा. इसमें बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के आयोजन के लिए बीएसएल की ओर से रंग-रोगन, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
बोकारो-चास के इनकी रहेगी सहभागिता :
“हैप्पी स्ट्रीट” में बोकारो के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआइएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी.14, 21, 28 दिसंबर व 04 जनवरी को होगा आयोजन :
‘हैप्पी स्ट्रीट’ में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे. इस बार हैप्पी स्ट्रीट पर लोगों को बहुत कुछ खास और नया देखने-सुनने को मिलेगा. कार्यक्रम के संचालन के लिए “हैप्पी स्ट्रीट” बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की दोनों लेन को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आने वाले कुछ रविवार (14, 21, 28 दिसंबर व 04 जनवरी) को यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जायेगा.‘हैप्पी स्ट्रीट’ के ये हैं आयोजन कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य :
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार, सीजीएम (नगर प्रशासन), संयोजक एके अविनाश, महाप्रबंधक (सीईडी) व सदस्य मणिकांत धान (संचार प्रमुख) कृष्ण चंद, महाप्रबंधक (वित्त), राजुल हरकरनी, महाप्रबंधक (विद्युत अनुरक्षण), सीआरके सुधांश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन), डीके सिंह, सहायक महाप्रबंधक (जन संपर्क), अभिनव शंकर, वरीय प्रबंधक (जन संपर्क) आदि हैप्पी स्ट्रीट की तैयारी में जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

