13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से

Bokaro News : 15 दिसंबर तक सभी प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा शिविर का आयोजन, जिला स्तरीय पदाधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग.

बोकारो, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार (21 नवंबर) से होगी. जिला प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी गुरुवार को डीसी अजय नाथ झा ने दी. डीसी ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा. किस तिथि को किस पंचायत, नगर निगम-परिषद के वार्ड में शिविर लगेगा इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को बनाया गया है पर्यवेक्षक पदाधिकारी

डीसी श्री झा ने बताया कि सभी प्रखंडों में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड का पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है. जो कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग करेंगे. चास प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए चास एसडीओ प्रांजल ढांडा को, जरीडीह प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज को, नावाडीह प्रखंड के लिए बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ को, बेरमो प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको को, कसमार प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा को, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए निदेशक डीपीएलआर मेनका को, गोमिया प्रखंड के लिए जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शफीक आलम को जिला स्तरीय पर्यवेक्षक बनाया गया है.

शिविरों में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल

डीसी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न पंचायत में लगने वाले शिविर में सभी विभाग का स्टॉल लगेगा. जिला प्रशासन ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है. शिविर में अलग-अलग विभाग के 20 – 22 स्टॉल प्रस्तावित हैं. शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग, कृषि-पशुपालन-सहकारिता विभाग, जेएसएलपीएस, विद्युत-पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, योजनाओं के प्रचार- प्रसार-हेल्प डेस्क व कल्याण मंच आदि रहेंगे. ताकि, ऑन द स्पाट आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जा सके.

शिविर में इन विभिन्न गतिविधियों का होगा संपादन

कार्यक्रम के जरिये आमजन को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इसके तहत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति-आवासीय-आय प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

21 को यहां लगेगा शिविर

कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर को चास प्रखंड के भंड्रा व तुरीडीह पंचायत का उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंड्रा, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत के मवि रहावन मैदान में, नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत सचिवालय, पेटरवार प्रखंड के बुंडू व पेटरवार पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत सचिवालय भवन में, कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 01 व 10 के मदरसा गौस नगर व नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में रामाधार सिंह पब्लिक स्कूल, रामनगर में शिविर का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel