13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कुएं में डूबने से युवक की मौत

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के बुंडू मंदिर टोला का मामला, गोताखाेरों ने दूसरे दिन शव को कुएं से निकाला बाहर.

पेटरवार. बुंडू मंदिर टोला निवासी रूपेश रवानी (45 वर्ष) की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात्रि की है. गुरुवार को पेटरवार पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेतको गांव से गोताखोरों को बुलाकर कुएं से शव को निकाला. शव का अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बेरमो के जरीडीह बाजार निवासी दिवंगत रूपेश रवानी अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ बुंडू मंदिर टोला स्थित पिछले कई वर्षों से एक किराये के मकान में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. बुधवार की रात्रि करीब दो बजे जब वह शौचालय से आकर पैर- हाथ धोने के लिए कुएं के पास गय, तो वहां जमे काई पर पैर स्लिप कर गया. इस कारण वह गिर गये. सामने खड़ी पत्नी ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जुट गये. कुएं के अंदर झागड़ डालकर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. गुरुवार को गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला.

खैराजारा में चोरी के प्रयास में एक पकड़ाया

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के खैराजारा गांव निवासी केदार नाथ महतो के घर में बुधवार की रात्रि चोरी का प्रयास करते एक युवक को घर वालों ने पकड़कर गुरुवार को पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी बुधवार की रात्रि 12.30 बजे घर की चहारदीवारी फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया और एक कमरे में घुसकर अलमीरा को तोड़ते हुए सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया. इसी बीच गृहस्वामी का पुत्र लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकला, तो घर के अंदर उठापटक की आवाज सुनी और चुपचाप उठकर आवाज की दिशा की ओर भागा. इस बीच किसी की आने की आहट सुनकर आरोपी घर की चहारदीवारी फांदकर भागने का प्रयास किया. लेकिन चहारदिवारी ऊंची होने के कारण वह फांद नहीं सका और गृहस्वामी के पुत्र ने उसका पैर पकड़ कर खींच दिया और शोर मचाया. इस बीच घर के लोग बाहर निकले और आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना पेटरवार पुलिस को दी. गुरुवार को पुलिस खैराजारा गांव पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel