बोकारो, सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट (एसआरयू) के प्रधान कार्यालय बोकारो में 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को शुरुआत मुख्य अतिथि एसआरयू के अधिशासी निदेशक पीके रथ ने भारत मंडपम सभागार में सतर्कता जागरूकता से संबंधित प्रतिज्ञा व शपथ दिलाकर की. इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. ठेकेदारों व विक्रेताओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया. श्री रथ ने कहा कि हमसभी लोगों को अपने देश व अपनी संस्था के प्रति संपूर्ण ईमानदारी व समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए. भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण में सभी सहभागी बने. श्री रथ का स्वागत महाप्रबंधक सतर्कता जीआर बर्मन ने किया. मौके पर सभी मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक प्रभारी एचआर, महाप्रबंधक सतर्कता, महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी, विक्रेता व ठेकेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

