बोकारो, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025 की थीम ‘एक्सीलरेट एक्शन’ महिलाओं के अधिकारों को तेजी से सुनिश्चित करने पर जोर देती है. इस पृष्ठभूमि में बीएसएल में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है जिसके माध्यम से इस मुहिम को आगे ले जाने में बीएसएल अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है. बीएसएल में महिला समिति संचालित स्वावलंबन केंद्र में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन व ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में महिलाओं के अधिकारों के विषय पर आकांक्षा नामक एक टॉक शो का आयोजन किया गया. सुडोकू, गोलमाल है, खेलकूद व उड़ान जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएल में कार्यरत महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया.
खेलों के माध्यम से अंतर-टीम संचार और एकजुटता को बढ़ावा
सुडोकू प्रतियोगिता प्रतिभागियों के संख्यात्मक और तार्किक कौशल पर आधारित थी. गोलमाल है प्रतियोगिता रोचक और हल्की-फुल्की गतिविधियों व खेलों के माध्यम से अंतर-टीम संचार और एकजुटता को बढ़ावा देने का एक प्रयास था. खेलकूद और उड़ान प्रतियोगिता महिला कार्मिकों के लिए रोचक कार्यक्रम रहा.
100 मीटर दौड़ में नीता प्रथम व डॉ नंदा प्रियदर्शनी द्वितीय
गोलमाल है प्रतियोगिता में चित्रा पराशर, प्रीति कुमारी व प्रेरणा कुमारी की टीम को प्रथम स्थान, आभा कुमारी, स्नेहलता व संगीता धर की टीम को द्वितीय स्थान व आयुषी कुमारी, भवानी हांसदा व शालिनी प्रसाद की टीम को तृतीय स्थान मिला. खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में नीता को प्रथम, डॉ नंदा प्रियदर्शनी को द्वितीय व बबिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेता को पुरस्कार मिला.महिलाओं पर मल्टीटास्किंग की जिम्मेदारी का बदलता परिदृश्य
नीडल व थ्रेड रेस में बबिता कुमारी को प्रथम, सीता सिंह को द्वितीय व देवाश्री टोप्पो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. डिस्कस थ्रो में बबिता कुमारी ने प्रथम, देवाश्री टोप्पो ने द्वितीय व नीता बा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दैनिक जीवन की चुनौतियों और महिलाओं पर मल्टीटास्किंग की जिम्मेदारी के बदलते परिदृश्य में इन आयोजनों ने प्रतिभागियों को समूह कार्यों को पूरा करने के लिए साझा अपेक्षाओं का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है