बोकारो, दिल्ली में बम विस्फोट की घटना को लेकर बोकारो के प्रवेश सीमा पुरुलिया, हजारीबाग, धनबाद सहित अन्य सीमा पर चौकसी तेज कर दी गयी है. एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर बोकारो हाई अलर्ट पर है. वरीय पुलिस अधिकारी मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार व बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में सोमवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहरी क्षेत्र के अलावा हाइवे पर दो पहिया, चार पहिया कार सहित बसों को भी रोक कर डिक्की में रखे सभी सामानों की जांच की गयी. संदेह होने पर वाहन में बैठे व्यक्ति की तलाशी के साथ-साथ परिचय पत्र की भी जांच की गयी. होटलों व लॉज की भी जांच की जा रही है. आवागमन करनेवाले रजिस्टर में अंकित आने व जाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी ली जा रही है. साथ ही होटल व लॉज में रह रहे लोगों से उनके ठहरने के कारण सहित कार्य आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है. वाहन जांच मंगलवार दिन भर चलाया गया. अधिकारियों ने कहा कि आमलोगों को जांच में किसी तरह की परेशानी होने दी जा रही है. इस संबंध में एसपी श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय अधिकारियों की देखरेख में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा सकता है. साथ ही संदिग्ध लगनेवाले व्यक्ति की पूरी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

