11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: शहीद लीलू, हीरू व पटेल को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News: शहीद लीलू, हीरू व पटल बाउरी का 48वां शहादत दिवस शनिवार को उनके पैतृक गांव चास प्रखंड के जयतारा में मनाया गया. शहीदों की वेदी पर स्थापित तीनो शहीदों की प्रतिमाओं पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, गोउर चंद बाउरी, पूर्व डिप्टी मेयर डब्लू बाउरी, सांसद प्रतिनिधि कार्तिक गोराई, कुरा मंडल, पहचान महतो, अजीत सिंह चौधरी, सीमंत बाउरी आदि ने शहीद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने कहा की शहीद लिलू, हीरु व पटल बाउरी 1 नवम्बर 1978 को महाजनी प्रथा,शोषण नीति,जुर्म और पुलिसिया जुर्म के विरोध करते शहीद हो गए . समाज को शोषण मुक्त करना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी . उन्होंने मंच के माध्यम से शहीद बेदी और तोरणद्वार के लिए सांसद मद् से बनाने का आश्वासन दिया . अध्यक्ष गौउर चंद बाउरी कहा की तत्कालीन बिहार सरकार के जुर्म के शिकार शहीद लिलू,हिरु पटल बाउरी की शहादत तभी साकार व सार्थक होगी जब हमारे समाज के दबे कुचले व शोषित व्यक्ति शोषण मुक्त होंगे . पूर्व डिप्टी मेयर डब्लु बाउरी ने कहा की 1 नवम्बर की वह काली रात आज भी इस क्षेत्र के शोषित और पीड़ित लोगों के लिए सबक की रात थी . एक तरफ दिवाली की खुशी थी तो जयतारा गांव के इन शहीदों के घर में मातम छाया हुआ था . महाजनी प्रथा का विरोध करना इन सबों के लिए भारी पड़ गया . मौके पर विजय बाउरी, अरविंद दुबे,कार्तिक गौरांई, बाटुल प्रामाणिक , शांति राम गोराई , रामपद बाउरी,जीतु बाउरी,मेघनाथ बाउरी,देबु बाउरी, सुभाष बाउरी, अमृत बाउरी आनंद बाउरी आदि शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel