जैनामोड़, आदिवासी बचाव मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि तीन से पांच नवंबर को ललपनिया स्थित लुगु बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें लाखों की संख्या देश-विदेश से आदिवासी, श्रद्धालु और सरना धर्मावलंबी पहुचेंगे. इस सम्मेलन में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक जयराम महतो को जिला प्रशासन द्वारा अतिथि बनाया गया है, जबकि जिले के विभिन्न आदिवासी संगठन इनका विरोध कर रही है, जिस पर पुनर्विचार किया जाये, ताकि शांति व्यवस्था बने रहे. पत्र में लिखा है कि बीते दिनों कुर्मियों द्वारा आदिवासी दर्जा की मांग की गयी थी. इसमें दोनों जनप्रतिनिधियों के वक्तव्यों और व्यवहार ने संताल समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक भावनाओं को गहराई से आहत किया है. जिससे दोनों समुदायों के संबंध असहजता एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में आदिवासियों के धर्म स्थल में दोनों को अतिथि बनाये जाने पर आदिवासी समाज के लोगों ने आपत्ति जताई है. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सोरेन, रीतवरण सोरेन, अनिल मुर्मू, सोहराय हांसदा, अजीत मुर्मू, महेश सोरेन, प्रदीप सोरेन, सोहन मांझी, रमेश हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

