कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहुसूदी पंचायत के पाड़ी जंगल में शनिवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अगुवाई वन-पर्यावरण सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया. केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विष्णुचरण महतो मुख्य अतिथि व केंद्रीय सदस्य आनंद कुमार महतो विशिष्ट अतिथि थे. इस दौरान महिला-पुरुषों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इससे पहले सभी ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय, पाड़ी के परिसर से गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में गांव के निकट स्थित मुरचा जंगल पहुंचे. यहां रक्षा सूत्र बांधने से पहले ग्रामीणों ने पेड़ों की अगरबत्ती दिखाकर पूजा की.
वनों का संरक्षण व संवर्द्धन सभी की जिम्मेदारी : विष्णुचरण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विष्णुचरण महतो ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा में लंबे समय तक संघर्ष किया है. उसी का प्रतिफल है कि आज झारखंड के सैकड़ों जंगल लहलहा रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवनदाता हैं. इसके बगैर जीवन की कल्पना नहीं हो सकती. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसकी सुरक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है. आनंद महतो ने कहा कि वनों के सांरक्षण व संवर्द्धन से ही हम समाज का बेहतर भविष्य बना सकते हैं. मौके पर आकाशवाणी कलाकार प्रेमचंद कालिंदी ने वन-पर्यावरण पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था.
ये थे मौजूद
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, राजेश्वर महतो, सुनील महतो, नितेश करमाली, नकुल मुंडा, ठाकुरदास महतो, बहादुर महतो, समोला देवी, जीतलाल मांझी, वीरेंद्र महतो, मनेस मुंडा, अखिलेश्वर मुंडा, महेश महतो, सिद्धेश्वर महतो, ललन महतो, देबलाल महतो, चंडीचरण महतो, चीना देवी, पुष्पा देवी, राजेश टुडू, कैलाश महतो, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

