चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सहारजोरी गांव में डीजे दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. कांड में संलिप्त एक आरोपी भोजूडीह ओपी क्षेत्र के हुचुकडीह गांव निवासी आनंद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये जानकारी चंदनकियारी पुलिस ने सोमवार को पत्रकारों को दी. पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को सहारजोरी निवासी गणेश कुंभकार के डीजे दुकान में ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई थी. घटना को लेकर वादी गणेश ने थाना में मामला दर्ज कराया था. वरीय पुलिस पदाधिकारियों एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. दल ने अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना का उद्भेदन किया. गिरफ्तार आरोपी ने कांड में संलिप्तता का बात स्वीकार करते हुए कांड में एक अन्य आरोपी सियालजोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी सुजीत पांडेय की संलिप्तता की बात कही है.
चोरी में प्रयुक्त एक बाइक व पिकअप वैन जब्त
दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान व चोरी में प्रयुक्त एक बाइक तथा पिकअप वैन भी जब्त किया है. छापेमारी दल में चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार,पुअनि दिनेश कुमार,सअनि कृष्ण देव राय, परीक्षित कुंभकार, सपन कुमार महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है