8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उद्देश्य : उपायुक्त

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन, आमजनों की समस्याओं को विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सुनीं.

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना है. जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना कर उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. यहां आमजनों की समस्याओं को विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सुनीं. इस दौरान सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल को उपायुक्त, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने निरीक्षण किया. ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया. जहां दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण हुआ.

10 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध व दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की. वहीं 10 लाभुकों को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच के बीच बकरा यूनिट, बत्तख चूजा, जोड़ा गाय, मुख्यमंत्री साइकिल वितरण किया गया.

319 आवेदनों का ऑन स्पॉट हुआ निष्पादन

जनता दरबार में स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, अंचल कार्यालय कृषि विभाग, आधार कार्ड, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा पेंशन विभाग, आवास विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग से कुल 762 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 319 का निष्पादन किया गया. इसके साथ 203 परिसंपत्ति का वितरण वितरण किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, प्रखंड प्रमुख देव नारायण भगत, जिला परिषद के पूर्व सदस्य हीरालाल मांझी, बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शफीक आलम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, बीडीओ सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel