सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो के सपनों की उड़ान को कब पंख मिलेगा ! बोकारो हवाई अड्डा से व्यवसायिक उड़ान कब शुरू होगी, इस सवाल का जवाब कब मिलेगा, यह बताने की स्थिति में कोई नहीं है. लेकिन, बोकारो हवाई अड्डा को लेकर एक और खबर जरूर सामने आ रही है. बोकारो एयरपोर्ट के ऑपरेशन व मैनेजमेंट तथा कम्युनिकेशन नेविगेशन और मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के बीच हुए समझौते कार्यावधि सोमवार को पूरा हो गया. बताते चलें कि 06 जनवरी 2023 को सेल व एएआइ के बीच 03 साल का समझौता हुआ था.
उड़ान शुरू नहीं, लेकिन दो बार खत्म हो गया समझौता
बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने को लेकर तारीख पर तारीख मिल रही है. इस बीच राज्य में दो बार हेमंत सरकार व केंद्र में दो बार मोदी सरकार बन गयी. इसी बीच एएआइ व सेल के बीच किया गया समझौता भी दो बार खत्म हो गया. वर्ष 2018 में किया गया समझौता 2021 में समाप्त हो गया था. कोरोना काल समेत अन्य कारणों से फिर से समझौता कराने में 02 साल का अतिरिक्त समय लगा. दूसरा समझौता 06 जनवरी 2023 को हुआ, जो 05 जनवरी 2026 को पूरा हो गया.
वर्ष 2018 से लगातार मिल रही है तारीख
बता दें कि 25 अगस्त 2018 को उड़ान स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण का शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के समय ही उद्घाटन की तारीख की घोषणा की गयी थी. दावा किया गया था कि 25 दिसंबर 2018 को बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगी. शिलान्यास के बाद सबसे पहले पेड़ की कटाई संबंधित परेशानी सामने आयी. 1772 पेड़ कटाई का मामला अटका. शिलान्यास के बाद लगभग 04 साल यानी 07 जून 2022 में साफ हुआ कि इन पेड़ को स्थानांतरित नहीं, बल्कि काटा जायेगा. इसके बाद फिर से समस्या आयी कि पेड़ की कटाई कौन करेगा, वन प्रमंडल या बीएसएल. इस मामले को साफ होते-होते काफी समय बीता. मई 2023 तक पेड़ की कटाई पूरी कर ली गयी. इसके बाद लगा कि किसी भी वक्त उड़ान शुरू हो सकती है. कारण यह कि जब पेड़ कटाई का मसला अटका हुआ था, तब अन्य काम तेजी से पूरा कर लिया गया था. मसलन, रनवे, लोंज, यात्री सुविधा, एटीएस समेत सभी काम पूरा किया गया. बोकारो एयरपोर्ट में 04 दिसंबर 2023 को अग्निशमन का विशेष वाहन बोकारो पहुंचा. साथ ही विभाग की ओर से 16 अग्निशमन कर्मी को भी हरी झंडी दे दी गयी. लेकिन, अभी तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा. नवंबर 2025 में दूंदीबाद का बूचड़खाना भी हटा दिया गया.सात साल से हो रहा है इंतजार
बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान के लिए बोकारो सालों से इंतजार कर रहा है. लेकिन, अभी उड़ान संभव नहीं दिख रही है. जानकारी के अनुसार बोकारो एयरपोर्ट को लाइसेंस प्रक्रिया का पूरा होने के पहले प्रदूषण विभाग, पर्यावरण विभाग, 01 एंबुलेंस, 01 फायर ब्रिगेड की विशेष वाहन की उपलब्धता पूरी करनी है. साथ ही सतनपुर पहाड़ी पर सर्च लाइट लगानी है. अभी भी एयरपोर्ट के उड़ान शुरू होने में सबसे बड़ी समस्या यथावत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

