चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोड़िया के शिक्षक बिनोद महथा पर कई छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए अभिभावकों ने विद्यालय में बुधवार को हंगामा किया. सूचना पर बरमसिया ओपी प्रभारी कौशेलेंद्र कुमार व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. अभिभावकों ने लालपुर निवासी आरोपी शिक्षक बिनोद महथा के खिलाफ बरमसिया ओपी में शिकायत दर्ज करायी. साथ ही कई आरोप लगाये. कहा कि आठ नवंबर को छात्राओं को बेड टच किया. छात्राओं ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद अभिभावक व ग्रामीण विद्यालय पहुंच हंगामा किया.
शिक्षक ने मांगी माफी
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भागवत बनर्जी ने कहा कि बिनोद महथा ने आवेदन देकर इस जघन्य अपराध के लिए माफी मांगी है. आरोपी ने कक्षा सात की छात्राओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार की बात स्वीकार की है.
बोले अधिकारी
ओपी प्रभारी श्री कुमार ने कहा की ग्रामीणों ने शिक्षक के स्थानांतरित की मांग की है. वहीं बीइइओ कनक कुमार पात्र ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने कहा कि मामला गंभीर है, शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

