बोकारो, झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिला प्रशासन बोकारो की ओर से बुधवार को जिले भर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक व जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्देश्य राज्य की गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर, जनआंदोलनों, महापुरुषों व विकास यात्रा से आम लोगों को विशेषकर युवा व विद्यार्थी को जोड़ना था. आयोजन की थीम मेरा झारखंड, मेरा गौरव-झारखंड के 25 वर्ष थी. सुबह नौ बजे से 9.30 बजे तक चास, चंदनकियारी, जरीडीह, चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, कसमार व नावाडीह प्रखंड के सभी विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. विद्यार्थियों को झारखंड राज्य की स्थापना गाथा, आंदोलन, महापुरुष व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया. विद्यार्थियों ने राज्य के विकास में योगदान देने की शपथ ली. दोपहर 12 से दो बजे तक विद्यालयों में क्विज व निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें झारखंड के इतिहास, गौरव गाथा, महापुरुष, आंदोलनकारी व राज्य की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न शामिल थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, गायन, नाटक व कथा वाचन प्रतियोगिता भी हुई. स्थानीय लोकगीत, पारंपरिक झारखंडी संस्कृति, पर्व-त्योहार व लोककथा पर आधारित रहे. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवन व सामुदायिक स्थल पर भी सांस्कृतिक व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन की ओर से इन आयोजन को झारखंड के गौरव, एकता व सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक उत्सव के रूप में मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

